WhatsApp Group Join Now

अगर आप अपने किसी पर्सनल कारण के लिए phonepay में किया हुआ कोई transaction history को delete करना चाहते हे और नहीं कर पा रहे है। तो कोई चिंता के बात नहीं है। Phonepe history delete kaise kare (How to delete phonepe transition history) इसके तरीके आज हम इस पोस्ट में बतायेगे। अगर आप इस सबाल के solution ढूंढ़ते हुए इस पोस्ट पर आये हे तो आप सही जगह आये हे। यहाँ पर आपको आपके सबाल के जबाब मिल जायेगा।

तो बिना देरी किये इसके बारे में जानते हैं।

Phonepe क्या है?

PhonePe एक लोकप्रिय digital wallet and UPI payment app है, जिसका उपयोग भारत में लाखों लोग करते हैं। यह app उपयोगकर्ताओं को payments करने, मोबाइल रिचार्ज करने और दोस्तों और परिवार को पैसे भेजने की अनुमति देता है।

ये UPI application हे जो दुनिआ भरमे अपनी क्रेज़ बनाया हे। ये सबसे फ़ास्ट प्रोसेस हे जिससे पैसे लेनदेन हो पाता हे।

इस application के माध्यम से आप दूसरे के mobile नंबर या account नंबर पर पैसे भेज सकते हे। जोकि बहुत ही आसान होता हे। आपको bank में जानेकी कोई जरुरत नहीं पड़ता। 

जबकि PhonePe एक सुविधाजनक और उपयोग में आसान app है, उपयोगकर्ता विभिन्न कारणों से अपने transaction history को हटाना चाहते हैं। जबकि PhonePe एक सुविधाजनक और उपयोग में आसान ऐप है, उपयोगकर्ता विभिन्न कारणों से अपने transaction history को हटाना चाहते हैं।

इसलिए आज हम इस ब्लॉग पोस्ट पर phonepe history delete kaise kare उसके बारे में step-by-step जानेगे।

Phonepe पर Transaction History कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको अपना Phonepe app को खोलना होगा।
  • उसके बाद आपको राइट साइड में नीच history बोलके एक ऑप्शन होगा।
  • उस history ऑप्शन में क्लिक करने से आपको अपना किया हुआ transaction दिखेगा।
  • उन सभी transactions से आप किसे कितने पैसे भेजा है वो आपको पता चल जायेगा।

Phonepe history delete kaise kare (How to delete phonepe transition history)

Phonepe ट्रांसक्शन हिस्ट्री को कैसे डिलीट करेंगे उसके बारे में निचे स्टेप बी स्टेप बताया गया हे। आप उसे फॉलो करके अपना transaction history को देलेट कर सकते हे।

#Step 1: पहले अपना PhonePe App खोले

अपने PhonePe लेन-देन इतिहास को हटाने के लिए पहला कदम अपने स्मार्टफोन पर ऐप को खोलना है।

#Step 2: Home Screen पर जायें

ऐप खोलने के बाद, आपका home screen खुल जाएगा। यहां, आप अपने सभी तरह के लेन-देन और अन्य विकल्प जैसे रिचार्ज, डीटीएच, आदि देखेंगे।

#Step 3: ‘History’ option पर क्लिक करें

अपने लेन-देन इतिहास तक पहुँचने के लिए, स्क्रीन के नीचे ‘इतिहास’ विकल्प पर क्लिक करें। इससे आपके पिछले सभी transactions का एक नया पेज खुल जायेगा।

#Step 4:  Delete करने बाले transaction को सेलेक्ट करे

History page पर, आप अपने पिछले सभी लेन-देन की एक सूची देखेंगे। किसी लेन-देन को हटाने के लिए, बस उस लेन-देन पर टैप करके रखें जिसे आप हटाना चाहते हैं। यह लेन-देन का चयन करने से और एक नया पेज खुल जायेगा।

#Step 5: Contact PhonePe Support पर क्लिक करे

जैसे आप कोई ट्रांसक्शनके ऊपर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जायेगा। जोकि transaction details के पेज होगा। उस पेज में निचे एक ऑप्शन “Contact PhonePe Support” ऑप्शन होगा। उसमे आपको क्लिक करना हे।

#Step 6: Delete करने का request करे

“Contact PhonePe Support” ऑप्शन खुलने के बाद नीचे आपके query के अनुसार कुछ ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे से आपको जो सही लगे उस ऑप्शन में क्लिक करके आगे बढ़ाना हे।

#Step 7: View tickets पर क्लिक करे

उसके बाद ऊपर दिए view tickets ऑप्शन में क्लिक करना हे। आपको उसमे अप्पके सेलेक्ट किया हुआ ट्रांसक्शन का लिस्ट मिल जायेगे। उसे open करे।

#Step 8: Reply करे

उस ट्रांसक्शन को खोलने के बाद आपको निचे रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा। उसमे आप क्लिक करे और टाइप करे “ Due to some personal reason I wants to delete this transaction history” और रिप्लाई में क्लिक करे।

#Step 9: Support team

उसके बाद आपको support team कांटेक्ट करेगी और आपके request को confirm करेगा।

#Step 10: Delete transaction

जब आपका रिक्वेस्ट कन्फर्म हो जायेगा, transaction history से उस ट्रांसक्शन को डिलीट कर दिया जायेगा।

ये था पूरी जानकारी जिससे आप अपने phonepe के हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

इसे भी पढ़िए

FAQ

1. Phonepe में पुरानी payment history कैसे चेक करें?

Phonepe के पुराणी हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको पहले ये आप को खोलना होगा। उसके बाद आपको निचे हिस्ट्री लिखा हुआ एक ऑप्शन मिलेगा। आप उसपर क्लिक करके अपना पुराने ट्रांसक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते है। इसके अलाबा आप month wise भी अपने हिस्ट्री चेक कर सकते हे, ऊपर दिए गए month option में मंथ को सेलेक्ट करके।

2. PhonePe में अपना UPI कैसे चेक करें?

अपने मोबाइल पर PhonePe app खोलें
ऊपर में मौजूद profile picture पर क्लिक करें
उसके बाद UPI Settings पर क्लिक करें।
आपको अपनी UPI ID दिख जाएगा।

आपने क्या सीखा

अंत में, अपने PhonePe लेन-देन इतिहास को हटाना इतना भी सरल प्रक्रिया नहीं है। इस ब्लॉग पोस्ट में उल्लिखित steps का पालन करके, आप अपने transaction history को हटा सकते हैं या अपने संपूर्ण लेन-देन इतिहास को डिलीट कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि आपके लेन-देन इतिहास को हटाने से आपके खाते की शेष राशि या ऐप में संग्रहीत कोई अन्य जानकारी प्रभावित ना हो। इसलिए, यदि आप अपने PhonePe ऐप को privacy concerns रखना चाहते हैं, तो अपने लेन-देन इतिहास को परेशानी-मुक्त हटाने के लिए इन steps का पालन करें।

आसा करता हु की आप सभी को ये लेख Phonepe history delete kaise kare (How to delete phonepe transition history) बारे में समझ आया होगा। अगर आपको कही पर डाउट आया हे तो आप हमें बता सकते हे। हम आपकी डाउट को जरूर सोल्वे करेंगे।

अगर आपको ये लेख पसंदआया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।  धन्यबाद।

Characteristics of Computer in Hindi Previous post 10 Characteristics of Computer in Hindi- कंप्यूटर की विशेषताएं
paytm kyc kaise kare Next post Paytm KYC kaise kare step by step 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *