WhatsApp Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ कंप्यूटर दूसरों की तुलना में तेजी से काम क्यों करते हैं? इस गति के पीछे प्रमुख कारकों में से एक cache memory नामक एक घटक है। हालांकि यह technical लग सकता है, कैश मेमोरी आपके कंप्यूटर के overall performance को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

आजकल हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल अच्छे से करना जनता है। जब कंप्यूटर मेमोरी की बात होती हे तब सभी Hard drive, Pen drive, SSD, RAM अदि के बारे में बात करते हे। कोई कैश मेमोरी के बारे में नहीं बात करता। लेकिन कंप्यूटर मेमोरी में कैश मेमोरी का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम सरल भाषा में जानेगे कि कैश मेमोरी क्या है (what is cache memory in Hindi) और यह आपके कंप्यूटर को तेज़ बनाने में कैसे मदद करती है। इसके अलाबा कैशे मेमोरी के उपयोग और विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप कैश मेमोरी की तलाश करते हुए इस पोस्ट पर आए हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद, मुझे यकीन है कि कैश मेमोरी के बारे में आपका संदेह निश्चित रूप से दूर हो जाएगा।

तो बिना देरी किये जानते हे की Cache memory kya hai.

कैश मेमोरी क्या है (What is Cache memory in Hindi)

यह एक semiconductor memory है, जो अन्य सभी प्रकार की मेमोरी की तुलना में तेजी से काम करती है। इसलिए इसका उपयोग CPU की गति को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

यह एक volatile memory हे, उस बजह से कंप्यूटर के पावर चले जाने पर उसके अंदर स्टोर हुए instruction अपने आप ही क्लियर हो जाता है। इसलिए इसे temporary memory भी कहा जाता है।

यह कैश मेमोरी अपने स्टोरेज में उन सभी डेटा या निर्देशों को स्टोर करती है, जिन्हें CPU बार-बार प्रोसेस करता रहता है। कैश मेमोरी में डाटा इमेज फाइल में स्टोर होता है। इससे CPU को उस डाटा को hard drive या RAM में बार-बार सर्च नहीं करना पड़ता है। CPU उस डेटा को कैश मेमोरी से एक्सेस करके आसानी से प्रोसेस करता है।

कैश मेमोरी सभी मेमोरी से अधिक तेज मेमोरी है यह इसलिए क्युकी यह RAM और CPU (Central Processing Unit) के बीच buffer के रूप में कार्य करता है। इस बजह से processor तेजीसे कार्य कर पाता है।

कैशे मेमोरी के उपयोग (Uses of cache memory in Hindi)

Cache memory सीपीयू को अच्छे से चलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे कंप्यूटर का performance बढ़ता है। यह सीपीयू का main memory से डाटा एक्सेस टाइम कम करता हे।

कैश मेमोरी अपने storage में अक्सर उपयोग किए जाने वाले प्रोग्राम को स्टोर करती है। इससे यह फायदा होता है कि सीपीयू को उस प्रोग्राम को मुख्य मेमोरी में खोजने की जरूरत नहीं होती है। CPU कैश मेमोरी की मदत से उस प्रोग्राम को आसानी से एक्सेस कर लेता है।

cache memory का एक्सेस टाइम main memory से कई गुना ज्यादा होता है। इसलिए इसे CPU और main memory के बिच उपयोग किया जाता है। इस मेमोरी की गति सीपीयू के processing speed के बराबर होती है।

कैश मेमोरी के प्रकार (Types of Cache Memory in Hindi)

कंप्यूटर में कैश मेमोरी 3 प्रकार के होते है। इन्हे “Level” के रूप में मापा जाता हे।

  • Level 1
  • Level 2
  • Level 3

Level 1

Level 1 कैश मेमोरी बाकी मेमोरी की तुलना में क्षमता में कम है। इसकी मेमोरी साइज 2KB से लेकर 64 KB तक होती है। लेकिन इसकी गति बाकि Level की कैश मेमोरी से तेज होती है।

जब CPU को प्रोसेस करने के लिए कोई डेटा मिलता है, तो वह पहले इस Level1 कैश में पता करता है। यदि वह डेटा Level1 कैश में पाया जाता है, तो CPU बाकी Level Cache को नहीं चेक करता।

Level 2

लेवल 2 कैश मेमोरी में लेवल 1 कैश की तुलना में अधिक स्टोरेज क्षमता होती है। लेकिन गति के मामले में level 2 कैश मेमोरी धीमी है।

इसका स्टोरेज साइज 256 KB से 512 KB के बिच होता है।

Level 3

अगर CPU किसी भी डेटा को सर्च करता है और वह level 1 और 2 में नहीं मिलता है तो CPU level 3 कैश में सर्च करता है। इस level 3 कैश मेमोरी की स्टोरेज क्षमता बाकी level की तुलना में अधिक है। इसकी स्टोरेज 2 MB से 8 MB के बीच है।

कैश मेमोरी के लक्षण (Characteristics of cache memory in Hindi)

  • कैश मेमोरी एक बहुत ही हाई-स्पीड semiconductor memory है।
  • अगर बिजली चली जाती है या कंप्यूटर बंद हो जाता है तो कैश मेमोरी में स्टोर हुए डाटा अपने आप मिट जाता है। इसलिए इसे volatile memory कहा जाता है।
  • इस cache memory में वो डाटा store रहता हे जिसे CPU बार बार इस्तेमाल करता रहता है।
  • कैश मेमोरी कंप्यूटर के main memory और secondary memory से तेज होती है।
  • कंप्यूटर में इस मेमोरी की मोजुदिगी के बजह से सीपीयू को किसी डाटा को एक्सेस करने में बहुत ही कम समय लगता है।
  • कैश मेमोरी में पूरा का पूरा प्रोग्राम स्टोर ना होक उसके image file स्टोर रहता है।

कैश मेमोरी के फायदे (Advantages of Cache memory)

  • कैश मेमोरी साइज में छोटा और तेज होने के कारण इसका उपयोग सीपीयू में बार बार प्रोसेस किये जाने बाले डाटा को स्टोर किया जाता है।
  • यह main memory और secondary memory के मुकाबले अधिक तेजी से काम करता है।
  • यह Random Access Memory (RAM) की तुलना में सूचनाओं को तेजी से recover करने में मदद करता है।
  • यह मुख्य मेमोरी की तुलना में किसी प्रोग्राम को एक्सेस करने में बहुत ही कम समय लेता है।
  • यह प्रोग्राम की image file को स्टोर करता हे इस बजह से बार बार प्रोसेस होने बाले फाइल इसमें स्टोर हो पाता हे।
  • यह सीमित अवधि के लिए डेटा, निर्देश और सूचना संग्रहीत करता है।
  • कैश मेमोरी high speed semiconductor मेमोरी है जो सीपीयू को गति दे सकती है।
  • यह कंप्यूटर के performance को बेहतर बनता हे।

कैश मेमोरी के नुकसान (Disadvantages of Cache memory)

  • यह मेमोरी processor के अंदर होने के कारण इसे देखना सम्भब नहीं हे।
  • इसकी भंडारण क्षमता बाकि मेमोरी के मुकाबले बहुत कम होती है।
  • कैश मेमोरी डेटा या इंस्ट्रक्शन को अस्थायी रूप से स्टोर रखता है।
  • यदि कंप्यूटर बंद हो जाए तो कैश में संग्रहित डाटा नष्ट हो जाता है। इसलिए इससे volatile memory कहा जाता है।
  • कैश मेमोरी डेटा को तब तक स्टोर रखता हे जब तक कंप्यूटर चालू हे।

FAQs

कंप्यूटर में कैश मेमोरी का प्रमुख काम क्या है?

कंप्यूटर में cache memory, सीपीयू के द्वारा बारम्बार process किये जाने बाले प्रोग्राम्स को अपने storage में स्टोर रखता है। जिससे सीपीयू को बारे बार उस प्रोग्राम को प्रोसेस करने के लिए मैन मेमोरी को एक्सेस करना नहीं पड़ता है। सीपीयू कैश मेमोरी से ही उस प्रोग्राम को एक्सेस करके प्रोसेस कर लेता हे।

कंप्यूटर में सबसे तेज मेमोरी कौन सी है?

कंप्यूटर की सबसे तेज मेमोरी cache memory होती है। इसकी उपस्थिति के कारण कंप्यूटर का प्रदर्शन बढ़ जाता है।

कैश मेमोरी की अधिकतम स्टोरेज क्षमता कितनी होती है?

कैश मेमोरी की अधिकतम स्टोरेज क्षमता 8 MB तक होती है।

कैश मेमोरी कितनी प्रकार के होती है?

कैश मेमोरी 3 प्रकार की होती है। इसे Level इकाइयों में मापा जाता है।
Level 1 में स्टोरेज क्षमता 2 KB  से 64 KB के बिच होता है।
Level 2 की स्टोरेज क्षमता 256 KB से 512 KB के बिच होता है।
Level 3 की स्टोरेज क्षमता 2 MB से 8 MB के बिच होता है।

इसे भी पढ़िए

आपने क्या सीखा

Cache memory कंप्यूटर में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी महजूदिगी कंप्यूटर को किसी कार्य को अधिक तेजी से करने में सफलता प्रदान करता है। आसा करता हु की आप सभी को कैश मेमोरी क्या है (What is cache memory in Hindi) अच्छे से समझ में आया होगा।

अगर आपके मन में अभी भी इस लेख के ऊपर किसी प्रकार की डाउट हे तो आप हमें निशन्देह होकर पूछ सकते है। हम आपकी डाउट को solve करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको यह लेख पढ़के अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिससे इस प्रकार की इनफार्मेशन सभी के पास पहुंच सके। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Operating system in hindi Previous post Operating System in Hindi | ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? परिभाषा, प्रकार, विशेषताएं, कार्य
What is Bios in HIndi Next post What is bios in Hindi (Bios Kya hai) & कंप्यूटर में इसका उपयोग क्यों करते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *