WhatsApp Group Join Now

आज कल हर कोई fundamentals of computer in hindi में नॉलेज बढ़ाना चाहते हे। चाहे वो बच्चे हो या कोई ऑफिस में काम करने बाले ब्यक्ति। आजकल हर जगह पे कंप्यूटर का इस्तेमाल बढने लगा है । ऐसा कोई स्थान नहीं हे जहा पे कंप्यूटर का इस्तेमाल ना होता हो।

हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल सोशल मीडिया, मूवी देखने या यूट्यूब वीडियो देखने ऑफिस का काम करने, गेम खेलने अदि के लिए करते हे। मगर Fundamentals of Computer के बारेमे कुछ लोगो को ही पता होगा। बाकि सारे देख देख के ही सीखे होते हे।

अगर आप Fundamentals of Computer in hindi सर्च करते हुए यहाँ पर पपहुचे हे तो आप सही जगह आये है। इसलिए आज हमने इस पोस्ट में What is Computer in Hindi, Computer kya hai in hindi? कंप्यूटर कैसे काम करता है? उसके फायदे- नुकसान और कंप्यूटर के उपयोग अदि बिस्तार से बताये है। तो बिना देरी किये सुरु करते हे।

Computer क्या है? (Fundamentals of Computer in Hindi)

Computer एक शब्द है जो लैटिन शब्द “compute” से आया है, जिसका अर्थ है गणना करना कहलाता है। यह Hardware और Software दोनों से मिलकर बना होता है। Charles Babbage को father of computer कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले इसका आविष्कार किया था।

कंप्यूटर एक electronic उपकरण है, जो डेटा को इनपुट के रूप में स्वीकार करता है। उसके बाद उसे processed करता है। और फिर Result को output के रूप में दिखाता है। इसके storage device में डाटा को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है । ताकि जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा प्राप्त किया जा सके।

कंप्यूटर आम तोर पर 4 चीज़ो को लेकरके बना होता हे। Input unit , Processing unit , Storage unit  और Output unit । सभी यूजर अपना कार्य और information को कंप्यूटर में Input unit के जरिये entry करते हे। जैसे की Keyboard, mouse, scanner, joystick इत्यादि।

उसके बाद उस इनफार्मेशन को Processing unit के द्वारा प्रोसेस किया जाता है। उस process किये हुए इनफार्मेशन का result को कंप्यूटर अपना स्टोरेज में स्टोर करता हे । अंतिम में output devices के जरिये से यूजर को रिजल्ट दिखाता हे।

जब computer का develop किया गया था, उसे गणना करने के उद्देश्य से इस्तेमाल किया जाता था। पहले किसी कार्य कंप्यूटर के द्वारा करने के लिए program लिखना पड़ता था। मगर जैसे जैसे technology में बदलाब होता गया वैसे ही कंप्यूटर में upgread होता गया। आज कल कंप्यूटर इतना advance हो गया हे की किसीभी कार्य को चन्द सेकंड में पूरा कर देता हे।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Computer ka full form)

तकनीकी रूप से computer ka full form नहीं होता है। लेकिन जहां इसका इस्तेमाल होता है, उसी के मुताबिक इसका full from रखा गया है।

C- COMMON

            O- OPERATING

            M- MULTI

            P- PURPOSE

            U- USED FOR  

            T- TRADE

            E- EDUCATION AND

            R- RESEARCH

आमतोर पर कंप्यूटर का इस्तमाल Treading, Business, Education और Research में इस्तेमाल किया जाता हे। इसलिए computer ka full form ऐसे रखा गया हे।

कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)

Calculation को एक मशीन के माध्यम से करने के लिए एक मशीन विकसित की गई जिसे हम कंप्यूटर कहते हैं। कंप्यूटर का Primary task गणना करना है । जो कई वर्षों से चला आ रहा है। इस मशीन के Invention में सबसे महत्वपूर्ण योगदान Charles Babbage का माना जाता है।

इसके बाद कंप्यूटर को एडवांस या अपग्रेड करना चालू हो गया। जिसे हम जनरेशन ऑफ़ कंप्यूटर के नाम से जानते हे।

Computer कैसे काम करता हे | How does computer work?

कंप्यूटर का मूल कार्य input लेना, process करना और output देना होता है। यह input devices के माध्यम से डेटा को computer में प्रवेश करता है। Processor उस इनपुट डेटा या सूचना को प्रोसेस करता है और इसे एक output device जैसे Monitor के माध्यम से दिखाता है।

जब इस डेटा को प्रोसेस किया जाता है, तो इसे primary memory में स्टोर किया जाता है। लेकिन प्रक्रिया over होने के बाद, उस डेटा को permanent स्टोर रखने के लिए secondary memory में transferred कर दिया जाता है।

कंप्यूटर मुख्यतः दो चीज़ो के बजह से चलता है।

  • Hardware
  • Software

Computer Hardware क्या हे?

कंप्यूटर के वे भाग जिन्हें हम touch कर पाते हैं और addressed कर पाते हैं, उसे computer hardware काहा जाता हैं। आम तौर पर, पूरा कंप्यूटर कई hardware उपकरणों से बना होता है। जैसे motherboard, SMPS, Hard drive, CD/DVD drive, RAM, Cabinet, Monitor, Keyboard, Mouse, Speaker, Printer, Scanner इत्यादि।

Motherborard में कई parts शामिल होते हैं। उसे भी hardware parts कहते हैं। मदरबोर्ड को repair करना chip level repairing कहलाता है और सभी parts को कंप्यूटर या मदरबोर्ड में install करना को card level repairing कहा जाता है।

Computer Software क्या हे?

Software का उपयोग कंप्यूटर में स्थापित hardware को run करने के लिए किया जाता है। क्योंकि कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए operating system की जरूरत होती है। आमतौर पर software 2 प्रकार के होते हैं।

  • System Software
  • Application Software

System Software: System software वो सॉफ्टवेयर हे जिससे कंप्यूटर चालू हो पाता हे और utility device को कण्ट्रोल कर पाता हे।

Application Software : Application software वो सॉफ्टवेयर हे जिसकी मदत  कंप्यूटर में एक particular task करने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे की video देखने के लिए VLC player, Excel में काम करने के लिए MS office इत्यादि।

Computer में कितने तरीके के Devices होते हैं?

कंप्यूटर को चलाने के लिए मुख्यतः 4 तरह के device काम आते हे।

Input Device: इनपुट डिवाइस के मदत से यूजर अपना information या डाटा कंप्यूटर में input कर सकता हे। Input device के उदाहरण- keyboard, mouse, joystick, scanner, आदि।

Processing Device : इस processing device की मदत से यूजर द्वारा input किये गए डाटा को प्रोसेसिंग किया जाता हे। CPU यानि Processor इसका उदाहरण हे।

Storage Device: प्रोसेस किये गए डाटा को कंप्यूटर अपने अंदर सुरखित रखने के लिए storage device का इस्तेमाल करता हे। स्टोरेज के लिए कंप्यूटर में Hard Disk, SSD, Pendrive, अदि का इस्तेमाल किया जाता हे।

Output Device: प्रोसेस किये गए डाटा का result को कंप्यूटर output device के माध्यम से यूजर को दिखता हे। Output device के उदाहरण monitor, printer, speaker, अदि आता हे।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज हमने इस लेख के माध्यम से Fundamentals of computer in hindi में पूरी जानकारी प्रदान किया हे। आसा करता हु की आप सभी इस लेख को पढ़ने के बाद आपको computer kya hai in hindi, कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर की विशेषताएं के बारे मे जानकारी मिली होगी। अगर आपको किसी प्रकार की संदेह हे तो आप हमें comment करके बता सकते हे। हम आपको doubt को solve करने की पूरी कोसिस करेंगे।

आपको इस लिख computer kya hai in hindi पसंद आया तो इससे अपने friends और family members के साथ जरूर share करे। ताकि ऐसे जानकारी सभी  के पास पहुंच सके।

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Generation of computer in hindi Next post Top 6 Generation of computer in Hindi- कंप्यूटर की पीढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *