लैपटॉप हैंग क्यों होता है और इसको कैसे ठीक करें? Hang Laptop ko kaise thik kare?

Hang Laptop ko kaise thik kare
WhatsApp Group Join Now

आजकल हर कोई लैपटॉप का इस्तेमाल करते है। लेकिन अधिकतर यूजर एक प्रश्न अधिकतर आता है की Laptop hang kyu hota hai और Laptop hang hone par kya kare। अगर आप भी लैपटॉप हैंग होने या स्लो होने जैसे प्रॉब्लम से जुज रहे है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। इस लेख में हम आपको Laptop hang kyu hota hai इसके पीछे होने बाले कारन और Hang laptop ko kaise thik kare इसके बारे में बिस्तार से जानेगे।

आमतौरपर, लैपटॉप में यूजर अपना डाटा के साथ साथ कई सारे सॉफ्टवेयर को भी इनस्टॉल करते है। जैसे जैसे डाटा और इनस्टॉल किये गए सॉफ्टवेयर लैपटॉप के स्टोरेज को फुल करता है लैपटॉप slow और hang होने लगता है। इस प्रॉब्लम हर लैपटॉप यूजर के साथ होता है। तो बिना देरी किये चलिए जानते हैं कि लैपटॉप हैंग क्यों होता है।

लैपटॉप हैंग क्यों होता है (Laptop Hang kyu hota hai)

कई बार जब हम लैपटॉप पर कोई सॉफ्टवेयर चलाते हैं, या कुछ फाइल कॉपी पेस्ट करते हैं या कोई भारी काम करते हैं, तो लैपटॉप काम करना बंद कर देता है। लैपटॉप के इस तरह रुकने को हैंगिंग कहते हैं। लैपटॉप के हैंग होने के पीछे कई कारण होते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण कारणों के बारे में।

सॉफ्टवेयर समस्या (Software Issue)

लैपटॉप में यूजर कई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं। इनमें से कुछ का इस्तेमाल हर दिन होता है और कुछ का नहीं। इसके अलावा इंटरनेट ब्राउज करते समय यूजर कुछ जगहों पर क्लिक कर देते हैं। इससे लैपटॉप में कुछ अनचाहे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं, जो लैपटॉप को हैंग करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

आमतौर पर लैपटॉप या कंप्यूटर तभी हैंग होता है जब यूजर उसमें फ्री या crack सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करता है। इन cracked software को third party द्वारा कोड किया जाता है जो ओरिजिनल सॉफ्टवेयर के कोड को बदल देता है। जिससे सॉफ्टवेयर लाइसेंस रजिस्टर्ड दिखाई देता है।

कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते हैं जो ऑफलाइन रजिस्टर तो हो जाते हैं लेकिन जैसे ही लैपटॉप को इंटरनेट कनेक्शन दिया जाता है, यह रजिस्टर हट जाता है। इससे लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कॉन्फ्लिक्ट हो सकता है और लैपटॉप हैंग हो सकता है।

कभी-कभी कुछ सॉफ्टवेयर सही तरीके से इंस्टॉल नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन सॉफ्टवेयर के हिसाब से कम होता है। जिसके कारण सॉफ्टवेयर उस लैपटॉप को सपोर्ट नहीं कर पाता है। अगर इस तरह के हैवी सॉफ्टवेयर को कम कॉन्फ़िगरेशन वाले लैपटॉप में इंस्टॉल किया जाता है, तो लैपटॉप बूट होने के समय या कुछ काम करते समय हैंग हो जाएगा।

अगर लैपटॉप के कुछ ड्राइवर्स सही तरीके से इंस्टॉल नहीं हैं या किसी तरह की दिक्कत है तो हैंग होने की संभावना हो सकती है। इसलिए हमेसा ड्राइवर को अपडेट रखे।

हार्डवेयर समस्या (Hardware Issue)

हार्डवेयर समस्या के अंतर्गत लैपटॉप की रैम और हार्ड ड्राइव की वजह से लैपटॉप हैंग होता है। Blue screen error के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। यह एरर तभी आता है जब आपके सिस्टम में कोई हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की समस्या होती है। अगर आपके लैपटॉप में ब्लू स्क्रीन एरर आने लगा है तो यह लैपटॉप हैंग होने की समस्या का संकेत है।

लैपटॉप की हार्ड ड्राइव जब पुरानी हो जाती है तो डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड कम हो जाती है। इसकी वजह से यूजर्स को लैपटॉप में स्लो स्पीड और लैपटॉप हैंग होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अगर आप अपने लैपटॉप पर हैवी सॉफ्टवेयर चलाते हैं लेकिन लैपटॉप में पर्याप्त RAM उपलब्ध नहीं है तो आपको लैपटॉप हैंग होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लैपटॉप में पर्याप्त क्षमता वाला हार्डवेयर होना जरूरी है

स्टोरेज समस्या (Storage issue)

लैपटॉप में हैंग होने की समस्या लैपटॉप में पर्याप्त स्टोरेज ना होने की वजह से भी हो सकती है। इसलिए स्टोरेज ड्राइव के कुछ हिस्से को खाली रखना ज़रूरी है। सॉफ़्टवेयर दिन-ब-दिन अपडेट होते रहते हैं, जिसकी वजह से इसकी मेमोरी भी बढ़ती रहती है। अगर आप इन सॉफ़्टवेयर को हार्ड ड्राइव में स्टोर करके रखते हैं और उन्हें एक्सेस करते हैं, तो लैपटॉप के स्लो होने के चांस होते हैं।

अधिक गर्मी की समस्या (Overheating Problem)

लैपटॉप, कंप्यूटर अदि को आमतौरपर ठंडी जगा में रख कर काम किया जाता है। ऐसा इसलिए क्युकी ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलते समय हीट प्रोडूस करते है। इसलिए इन्हे कूल प्लेस में रखा जाता है। अगर इनमे लगे कूलिंग फैन या हैअतःइनक ठीक से काम ना करे तो यह यह ज्यादा हीट प्रोडूस करेगा और आखिर में ओवरहीटिंग प्रॉब्लम का सकर होगा। इससे लैपटॉप हैंग भी हो सकता है।

अगर लैपटॉप ओवरहीट हो रहा है तो आप उस पर ठीक से काम नहीं कर सकते हैं। कुछ लैपटॉप के बॉडी मेटल से बने होते हैं। अगर उसमें ओवरहीटिंग की समस्या देखी जाती है तो चलते समय उसे छूना असंभव हो जाएगा।

मैलवेयर (Malware)

हर यूजर अपने लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और एक्सटर्नल ड्राइव को कनेक्ट करके डेटा भी ट्रांसफर करता है। इस प्रक्रिया के दौरान external drive और internet में मौजूद viruses लैपटॉप में प्रवेश कर जाते हैं और किसी सॉफ्टवेयर या operating system को संक्रमित कर देते हैं। इससे आपका लैपटॉप हैंग हो सकता है। लैपटॉप हैंग होने के साथ-साथ ऑपरेटिंग सिस्टम की महत्वपूर्ण फाइलें भी खराब हो सकती हैं। जिसकी वजह से आपको लैपटॉप स्टार्ट ना होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

अपर्याप्त RAM (Insufficient RAM)

अगर आपके लैपटॉप में पर्याप्त RAM नहीं है और आप कोई भारी काम कर रहे हैं तो आपका लैपटॉप हैंग होना सुनिचित है। इसलिए आप अपने लैपटॉप में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं, आपका प्रोसेसर क्या है और आप अपने लैपटॉप पर किस तरह का सॉफ्टवेयर चलाएंगे, उसके हिसाब से RAM चुनें। आज के समय में अगर आप नया लैपटॉप खरीद रहे हैं तो उसमें कम से कम 8 GB RAM होनी चाहिए। क्योंकि आज के समय में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड हो गए हैं।

हैंग लैपटॉप को कैसे ठीक करें (Hang Laptop ko kaise thik kare)

अगर आपका लैपटॉप हैंग हो रहा है तो आप अपने लैपटॉप में कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो नीचे दी गई हैं।

End Task

  • सबसे पहले Shift + Ctrl + Esc बटन दबाये और Task Manager खुल जायेगा।
  • उसके बाद जो एप्लीकेशन चलने पर लैपटॉप हैंग हो रहा हे उस पर राइट क्लिक करके End Task ऑप्शन में क्लिक करे। इससे उस टास्क बंद हो जायेगा।

Clear Temporary files

  • आप Windows + R key को एक साथ दबाये और Temp, %temp%, prefetch, recent आदि टाइप करे और उसे खोले।
  • उसके बाद इनमे दिख रहे जितने भी temporary files को डिलीट करे।

Delete Unnecessary software

  • अगर अननेसेसरी सॉफ्टवेयर लैपटॉप में इनस्टॉल हुआ है तो Control panel में जा कर Programs and Features पर क्लिक करे। उसके बाद जो सॉफ्टवेयर आपका जरुरत नहीं है उसे आप Uninstall कर दे।

Scan External Drive When Connect to Laptop

  • जब भी आप लैपटॉप से ​​कोई एक्सटर्नल ड्राइव कनेक्ट करें जैसे Pen drive, External hard drive या SD card, तो पहले उसे scan करें। फिर डेटा ट्रांसफर करें।

Reset PC

  • अगर इन सभी प्रोसेस को करने के बाद भी लैपटॉप हैंग हो रहा हे तो एक बार विंडोज को रिसेट कर ले। इसे करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फिओलो करे।
  • पहले Windows + I key को प्रेस करे।
  • उसके बाद Update & Security ऑप्शन में क्लिक करे।
  • लेफ्ट साइड बार में Recovery पर क्लिक करे और Reset this PC में Get Started में कलसिक करे।
  • अगर लैपटॉप में इम्पोर्टेन्ट फाइल हे तो Keep my files को सेलेक्ट करे। अगर लैपटॉप में कोई ऐसा महत्वपूर्ण फाइल्स नहीं हे तो आप Remove everything पर क्लिक कर सकते है।
  • ऐसा करने पर लैपटॉप खरीदते समय पर जैसा फ्रेश हुआ करता था उसी प्रकार हो जायेगा।

निष्कर्ष

आसा करता हु की आप इस लेख को पढ़कर Laptop hang kyu hota hai और Laptop HANG Problem Solution in Hindi के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।अगर आपको कही पर भी डॉब्टस हे तो आप हमें कमेंट बॉक्स पर बता सकते है। हम आपकी प्रॉब्लम को जरूर सोल्वे करने की कोसिस करेंगे।

Thanks for reading

Pendrive Bootable Kaise Banaye Previous post Windows 10 Pendrive Bootable Kaise Banaye – बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाये
Whatsapp Meta AI Next post WhatsApp यूजर्स को मिला Meta AI in 2024, WhatsApp Meta AI से मिलेगा हर सबाल का जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *