Windows 10 बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं? आसानी से Windows 10 ISO को Pendrive Bootable Kaise Banaye। अगर आपको भी इसके बारे में जानना हे और आप इस प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ते हुए यहाँ पर आये है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आप सही जगह पर आये है।
इस लेख में Windows 10 बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान किया गया है। कैसे आप आसानी से अपने पेण्ड्रीवे को बूटेबल बना सकते हे इसे जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए।
पहले के ज़माने में पेण्ड्रीवे का इस्तेमाल इतना नहीं होता था। इसलिए CDs और DVDs का इस्तेमाल किया जाता था। इसके अलाबा जितने भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ करता था जैसे की Windows XP, Windows 7, Vista अदि कम मेमोरी के होते थे। ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम एक डिवीड में burn हो जाता था और सिस्टम में डीवीडी ड्राइव की मदत से ऑपरेटिंग सिस्टम दाल दिया जाता था।
लेकिन जैसे जैसे विंडोज अपग्रेड होता गया उसमे नए नए फीचर्स ऐड होते गए। इसलिए नए विंडोज की साइज बढ़ता गया और Pendrive को बूटेबल बनाके सिस्टम में इनस्टॉल किया जाने लगा। इससे यूजर आसानी से अपने सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दाल पाते है। तो चलिए जानते हे की बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं।
Windows 10 Pendrive Bootable Kaise Banaye
पेन ड्राइव को बूट करने योग्य बनाने के कई तरीके हैं, जैसे कमांड का उपयोग करना या अन्य तृतीय-पक्ष सॉफ़्टवेयर के माध्यम से। अगर आप कमांड प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी पेनड्राइव को बूटेबल बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें कुछ कमांड देने होंगे, जिससे आपको परेशानी हो सकती है।
लेकिन अगर आप Refus Bootable USB Software का इस्तेमाल करते हे तो यह आपको आसान लगेगा। इसमें आपको कोई कमांड देनेंको नहीं पड़ेगा और आसानी से आप अपने पेण्ड्रीवे को बूटेबल बना सकते है। इसके अलाबा विंडोज इंस्टॉलटों में भी कोई परिसानी झेलनी नहीं पड़ेगी।
तो चलिए Rufus USB सॉफ्टवेयर के माध्यम से बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं जानते है।
Pendrive Bootable Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको जिस डिवाइस की पेनड्राइव को बूटेबल बनाना है उसकी आईएसओ फाइल उसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करनी होगी।
- उदाहरण के लिए, यदि आप विंडोज 10 का बूटेबल पेनड्राइव बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक साइट से Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड करनी होगी।
- इसके बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट से Rufus USB software डाउनलोड करें और इसे अपने सिस्टम पर चलाएं।
- बूटेबल करने बाले पेनड्राइव को पहले फॉर्मेट कर ले जिसकी उसमे कोई डाटा ना रहे।
- अगर आपने सिस्टम में पेनड्राइव इंस्टॉल किया है तो यह स्वचालित रूप से आपके पेनड्राइव का पता लगा लेगा।
- आपको बस इसमें विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम Rufus USB software में लोड करना होगा। जो आपको “Select” कहकर एक विकल्प होगा जिसमें आप ISO फ़ाइल सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अंत में, नीचे दिए गए “Start” बटन पर क्लिक करके बूट करने योग्य प्रक्रिया शुरू करें।
- पेनड्राइव को बूट होने में कुछ समय लगेगा और एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, आपका पेनड्राइव Windows 10 bootable हो जाएगा।
इसे भी पढ़िए
- प्रोटोकॉल क्या है और इसके प्रकार
- क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है
- इंटरनेट कनेक्शन के प्रकार
- सबसे खास इंटरनेट की विशेषताएं
- WWW की इतिहास, विशेषताएं और काम
आज आपने क्या सीखा
पेनड्राइव को बूटेबल बनाकर आप उसे कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप उस फाइल को CD या DVD के जरिए इस्तेमाल करते हैं तो आप उसे बहुत ही कम इस्तेमाल कर सकते। क्योंकि CD या DVD पर स्क्रैच आ जाते हैं। सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करते समय इस फ़ाइल के दूषित होने और सही ढंग से इंस्टॉल ना होने की संभावना रहता है।
मुझे उम्मीद हे की आपको यह लेख Windows 10 बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं (Pendrive Bootable Kaise Banaye) को पढ़ने के बाद आप भी बूटेबल पेनड्राइव बना पाएंगे। फिर भी अगर आपको कही पर डाउट आप हमें बता सकते है। हम आपकी डाउट को सोल्वे करने की पूरी कोसिस करेंगे।
हमारा हमेसा से ही यह कोसिस रहता हे की हम आपकी डाउट क्लियर कर सके और आपको सही ज्ञान दे सके। अगर आपको यह लेख बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से जड़ Social media और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
!!इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यबाद!!