WhatsApp Group Join Now

अगर आप भारतीय नागरिक हे और किसि organization में काम करते हे तो आपका एक PF account होना अनिबार्य है। अगर आप किसि कंपनी में नए जॉइन करते हे और आपका PF account नहीं हे तो, वो कंपनी आपका PF अकाउंट खोल देते है। आमतौरपर अगर आप अपने PF अकाउंट से संभंधित जानकारी पाना चाहते हे जैसे अकाउंट के बैलेंस चेक करना, अकाउंट से पैसे निकलना आदि के लिए एक नंबर की जरुरत पड़ता है। उन नंबर को हम UAN नंबर कहते है।

आप सभी के मन में एक प्रश्न आ रहा होगा की ये UAN number kaise pata kare? अगर ऐसा हे तो कोई चिंता की बात नहीं। आजके इस लेख में हम आपको UAN number kaise pata kare उसके बारे में step by step जानकारी प्रदान करने बाले है। इसके अलाबा UAN नंबर क्या होता है, PF अकाउंट की जरुरत क्यों पड़ता है or mobile number se uan number kaise pata kare उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने बाले है।

अगर आप इस बिषय पर पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हे तो इस लेख को पूरा पढ़िए। हमारा हमेसा से यह कोसिस रहता हे की आपको हम उचित जानकारी दे सके और आपके मन में आने बाले प्रश्न को क्लियर कर सके। तो बिना देरी किये चलिए सुरु करते है।

UAN नंबर क्या होता है (What is UAN number in Hindi)

UAN, जिसे Universal Account Number के रूप में जाना जाता है। भारत में Employees Provident Fund (EPF) में योगदान करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को सौंपी गई एक अद्वितीय 12-digit संख्या होता है। इसे अपने PF-संबंधित लेनदेन और जानकारी के लिए अपना व्यक्तिगत पहचानकर्ता मानें। यह आपके जॉब करियर के दौरान पीएफ खातों के प्रबंधन को सरल बनाता है, भले ही आपने कई बार अपनी नौकरी बदली हो।

जब आप काम करना शुरू करते हैं तो आपके लिए एक UAN बनाया जाता है और नौकरी बदलने पर भी उस नंबर को नहीं बदलते है। इसकी मदत से आप अपनी EPF बचत तक पहुंचना और उसका प्रबंधन करना, बैलेंस जांचना अदि कर सकते है। यह सुनिश्चित करना आसान हो जाता है कि जब आप काम करना बंद कर देंगे तो आपके पास पैसा बचा रहेगा। इसलिए, UAN आपकी रेटिरमेंट बचत की कुंजी की तरह है, जो आपके वित्तीय भविष्य को अधिक सुरक्षित बनाता है।

इसे भी पढ़ें: Phonepe history delete kaise kare

PF Account क्या है और इसकी जरुरत क्यों पड़ता है?

PF खाता, जिसे provident fund खाता के नाम से जाना जाता है। यह भारत में होने बाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष बचत खाता है। यह एक अनिवार्य बचत योजना है जहां कर्मचारी के मासिक वेतन का एक हिस्सा काटके इस खाते में योगदान दिया जाता है। गोवेर्मेंट भी खाते में समान योगदान देता है। PF account में जमा पैसा कर्मचारी का होता है और भविष्य में, उस कर्मचारी के रेटिरमेंट के बाद financial security प्रदान करने के लिए होता है।

इस खातों का अपडेट और मैनेज Employees Provident Fund Organization (EPFO) द्वारा किया जाता है जो एक government body है। इसमें संचित धनराशि का उपयोग कर्मचारी अपने रेटिरमेंट के बाद आपात स्थिति जैसे चिकित्सा, घर बनाने  लिए कर सकता है। यह एक मूल्यवान बचत उपकरण के रूप में कार्य करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि कर्मचारियों को उनके रोजगार के बाद भी उनके अन्य महत्वपूर्ण जीवन की घटनाओं के लिए वित्तीय सहायता मिल सके।

एक provident fund (PF) खाता किसी आर्गेनाइजेशन में काम कर रहे कर्मचारी के लिए बहुत ही आवश्यक चीज़ है। यह इसलिए क्युकी उस खता कर्मचारी की भविष्य के लिए पैसे बचाने में मदद करता है, खासकर जब कर्मचारी रिटायर्ड हो जाता हैं।

जब आप नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी का एक हिस्सा इस खाते में सेव होता है। यह एक बचत जार की तरह होता है जो समय के साथ बढ़ता है। जब आप रिटायर्ड या किसी जरुरी कारण से पैसे की जरुरत पड़ता हे, तो आप अपने पीएफ खाते में मौजूद पैसे का उपयोग खुद को सहारा देने के लिए कर सकते हैं।

यह भविष्य के लिए एक financial सुरक्षा की तरह है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि जब आप काम नहीं कर रहे हों तो आपके पास भरोसा करने के लिए कुछ पैसे हों। इसलिए, जरुरी समय या रिटायर्ड के बाद आपकी सुरक्षा और खुशहाली के लिए PF account महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: Paytm KYC kaise kare

यूएएन नंबर कैसे पता करें (UAN number Kaise Pata Kare)

आप अपने PF अकाउंट के UAN kaise pata kare, इसके 3 तरीके है। तो चलिए जानते हे उन 3 तरीके के बारे में।

Missed call के जरिये UAN नंबर कैसे पता करें

  • पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके PF खाते से जुड़ा होना चाहिए
  • PF खाते में रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर से यूएएन हेल्पडेस्क नंबर पर डायल करें: 9966044425।
  • कॉल को बजने दें और कुछ घंटियों के बाद यह अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जायेगा।
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अपना यूएएन नंबर वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा।

लेकिन इस मैसेज में आपको अपना UAN number पूरा नहीं दिखता। लास्ट के 3 digit ही दिखेगा।

SMS के जरिये UAN नंबर कैसे पता करें

SMS के जरिये अगर आप अपने UAN नंबर पता करना चाहते हे तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • अपने PF खातों से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक नया मैसेज लिखें।
  • उस मैसेज में आप “EPFOHO UAN” टाइप करे और 7738299899 नंबर पर भेजदे।
  • आपको कुछ ही सेकंड में अपने UAN number के साथ एक SMS प्राप्त होगा।

परनु इस मैसेज के जरिये भी आपको पूरा UAN नंबर नहीं दिखाई देगा।

अपना UAN नंबर EPFO portal से कैसे पता करें

  • अगर आपको UAN नंबर ऑनलाइन पता करना हे तो आपको पहले Employees Provident Fund Organization (EPFO) की official website पर जाना होगा। वेबसाइट का URL : https://www.epfindia.gov.in
  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘KYC Updatation (Member)’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक Alert पेज खुलेगा उसमे “ok” ऑप्शन में क्लिक करके आगे बढे।  निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको ‘Know your UAN’ नामक एक विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको एक पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और वह दिया गया Captcha कोड डालना होगा और Request OTP ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसे आपको उसमे दलना होगा और फिरसे Captcha कोड डालके वेलिडेट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना नाम लिखना होगा और अन्य आवश्यक विवरण जैसे कि आपकी आधार, पैन, या सदस्य आईडी प्रदान करके captch कोड डालके Show my UAN पर क्लिक करना होगा।
  • आखिर में यदि आपके द्वारा प्रदान किया गया विवरण रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो आपको अपने यूएएन नंबर के साथ वेबसाइट पर एक संदेश प्राप्त होगा।

कृपया ध्यान दें कि इस प्रोसेस को काम करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके EPF account के साथ पंजीकृत होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके UAN से लिंक नहीं है, तो आपको पहल अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने HR या EPFO office से संपर्क करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है

FAQs

मैं अपना UAN number कैसे ढूंढ सकता हूं?

आप अपने organization के HR से संपर्क करके या official EPFO website में जाकर “Know Your UAN” ऑप्शन का उपयोग करके अपना UAN number प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना कुछ व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने की आवश्यकता होगी।

क्या में multiple UAN numbers बना सकता हूँ?

नहीं, आपके पास अपने पूरे नौकरी करियर में केवल एक यूएएन नंबर बना सकते। नौकरी बदलने पर भी यह वैसा ही रहता है। एक से अधिक यूएएन नंबर होने से आपके PF अकाउंट में दिकत हो सकता हे और आपके जमा हुए पैसे नहीं निकला जा सकता है।

पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते है?

आप EPFO website पर जाकर और “Member Passbook” सुविधा का उपयोग करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको अपने पीएफ बैलेंस स्टेटमेंट तक पहुंचने के लिए अपने UAN and password के साथ लॉग इन करना होगा।

पीएफ राशि कैसे निकाला जा सकता है?

EPFO के पोर्टल के माध्यम से विथड्रॉ अमाउंट क्लेम करके अपनी पीएफ राशि निकाल सकते हैं। इसके अलाबा आप अपने क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालय में जाकर के withdrawal form जमा करके ऑफ़लाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

पीएफ खाते में न्यूनतम योगदान प्रतिशत क्या है?

कर्मचारी और नियोक्ता दोनों कर्मचारी के basic salary and dearness allowance (DA) का 10% से 12% पीएफ खाते में योगदान करते हैं। हालाँकि, कुछ मामलों में, योगदान प्रतिशत भिन्न हो सकता है।

Conclusion

आसा करता हु की इस लेख को पढ़के आपको यूएएन नंबर कैसे पता करें (UAN number Kaise Pata Kare) के बारे में जानकारी मिल गया होगा। इसके अलाबा PF अकाउंट और UAN नंबर वक नौकरी करने काळा ब्यक्ति के लिए कितना जरुरी हे उसके बारे में भी ज्ञान मिल गया होगा।

अगर फिर भी आपके मन में इस लेख को लेके किसी प्रकार की Doubts हे तो आप हमें comment करके बता सकते है। हम आपकी डाउट को जरूर सोल्वे करेंगे।

अगर आपको लेख पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ये सभी लोगो के पास पहुंच सके। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यबाद।

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट कनेक्शन के प्रकार

types of CPU in Hindi Previous post 6 Types of CPU in Hindi | CPU क्या है और सीपीयू की विशेषताएं
UAN activate kaise kare Next post UAN Activate Kaise Kare (How to activate UAN in Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *