WhatsApp Group Join Now

Windows 10 32/64 Bit Pro ISO फाइल Kaise download Karen? क्या आपके सिस्टम Windows 10 को अपग्रेड करने का ऑप्शन दिखा रहा हे लेकिन Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं हे। अगर आप इस दुबिधा में हे तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस लेख में हम आपको Windows 10 का ISO फाइल Kaise download Karen और डाउनलोड करने की कोई ऑप्शन नहीं हे फिर भी आप कैसे डाउनलोड कर सकते हे उसके बारे में भी बताने बाले है। इसलिए इस लेख को आखिर तक पढ़िए।

आजके समय पर Microsoft का में बस दो operating system इंटरनेट पर उपलब्ध है। बाकि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम आउटडेटिड हो गए है। इसलिए बाकि ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट या किसि भी फाइल्स माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलता है। इसलिए अगर आप Windows 7 या 8 का इस्तेमाल कर रहे हे तो बिना सोचे Windows 10/11 पर अपग्रेड करले।

इसका एक ही कारण हे की अगर आपके सिस्टम में कोई सिस्टम फाइल कर्रप्ट हो जाता हे और उसमे आपके इम्पोर्टेन्ट फाइल हे तो उसका खोजने की अधिक सम्भाबना रहता है। लेकिन आप अगर 10/11 इस्तेमाल कर रहे हे तो इसमें आपकी सिस्टम फाइल कर्रप्ट होने पर आप उसे ठीक कर सकते है। इसके अलाबा ड्राइवर में कोई दिकत आने पर उसे ठीक कर सकते है। इसलिए जल्द से जल्द आप अपने सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम को Windows 10/11 में अपग्रेड करले।

तो चलिए Windows 10 ISO फाइल को Kaise download Karen इसके बारे में जानते है।

Windows 10 ISO क्यों डाउनलोड करे?

Windows 10 डाउनलोड करने का मुख्य कारण यह हे की Microsoft ने January 14, 2020 से विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम का security अपडेट करना बंद करदिया। इसके अलाबा बाकि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का भी सपोर्ट देना बंद कर दिया। इससे यह परिसानी झेलनी पद सकते हे की, अगर आपका सिस्टम में किसी प्रकार की सिस्टम फाइल कर्रप्ट हो जाये तो आप माइक्रोसॉफ्ट से इसको ठीक करने की सहायता नहीं मांग सकते।

विंडोज़ 10 पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में अधिक सुविधाएँ प्रदान करता है। जैसे बेहतर ग्राफ़िकल इंटरफ़ेस, कस्टम थीम, ड्राइवर सपोर्ट और ऑटो-अपडेट फ़ीचर अदि। इसके अलाबा पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से विंडोज १० बेहतर प्रदर्शन करता है।

Windows 10 ISO फाइल Kaise Download Karen?

Windows 10 ISO फाइल कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरा प्रोसेस स्टेप दर स्टेप दिया गया है।

  • Windows 10 की ISO फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको पहले गूगल में “Download Windows 10 ISO” सर्च करना होगा। इससे आपको पहले ही लिंक में Microsoft की ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा।
  • जब आप विंडोज 10 डाउनलोड लिंक खोलेंगे तो आपको विंडोज 10 अपडेट वर्जन दिखाई देगा और आपको वर्जन चुनने का विकल्प दिया हुआ होगा।
  • उस संस्करण विकल्प में, आपको Windows 10 (Multi-Edition ISO) का चयन करना होगा। उसके बाद निचे दिए गए Confirm ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • कन्फर्म में क्लिक करने के बाद आपको निचे मोरे डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा। उसमे आपको “English International” सेलेक्ट करना हे और निचे दिए गए Confirm में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Windows 10 की 32 बिट और 64 बिट ISO फाइल होगा। आपको कितने बिट के ऑपरेटिंग सिस्टम चाहिए आप उतने बिट में क्लिक करके आपके विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड कर सकते है।

यदि आप पहले से ही विंडोज 10 का उपयोग कर रहे हैं, और अभी भी विंडोज 10 आईएसओ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। अगर ऐसा है तो आपको अपने ब्राउज़र में कुछ बदलाव करने होंगे।

जैसे ही आप विंडोज 10 का डाउनलोड लिंक खोलेंगे तो आपको विंडोज 10 डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं दिखेगा। आपको बस इंस्टॉलेशन मीडिया डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।

  • यदि ऐसा हे तो उस पेज पर राइट क्लिक करें और “Inspect” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर “Toggle Device Toolbar” दिखाई देगा। जिसमें आप ब्राउज़र के रेजोल्यूशन आयाम को बदल सकते हैं।
  • Toggle Device Toolbar में, dimension “Samsung Galaxy S8+” चुनें और ब्राउज़र को रीफ्रेश करें।
  • इससे ब्राउज़र का आकार बदल जाएगा और यह वैसा ही दिखाई देगा जैसा मोबाइल पर ब्राउज़र खोलने पर दिखाई देता है। उसके बाद आपको विंडोज़ 10 ISO फाइल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आप ऊपर दिए गए विकल्पों के अनुसार डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़िए

आखिर में किया सीखा

मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Windows 10 ISO फाइल Kaise Download Karen। आप इस लेख में बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से Windows 10 ISO फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं। यदि फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या का अवश्य समाधान करने का प्रयास करेंगे।

हमारा हमेसा से ही यह कोसिस रहता हे की हम अपने रीडर की समस्या का समाधान कर सके और उन्हें सही मार्ग दिखाए।

अगर आपको इस लेख “Windows 10 ISO फाइल कैसे डाउनलोड करें” पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इसके अलाबा अगर आप ऐसा प्रोब्लेम्स के समाधान के बारे में जानना चाहते हे तो हमारे telegram चैनल को ज्वाइन करे।

!!इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यबाद!!

E-Shram Card Download Previous post E Shram Card Download ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें 2023 – eshram.gov.in
Pendrive Bootable Kaise Banaye Next post Windows 10 Pendrive Bootable Kaise Banaye – बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *